समाज मे अतुल्य योगदान पर मिला " क्षत्रिय रावत अवार्ड"
दिव्यांग लेखक गोविंद सिंह को " क्षत्रिय रावत अवार्ड" मिला
समाज मे अतुल्य योगदान पर मिला सम्मान
मगरा क्षेत्र एवं रावत राजपूत समाज पर निरन्तर शोध कार्य करते हुये इतिहास लेखन कर सामाजिक जागरूकता लाने वाले भागावड( भीम) निवासी दिव्यांग लेखक गोविंद सिंह चौहान को अखिल भारतीय क्षत्रिय रावत परिषद की ओर से पैतृक गांव भागावाड़ पहुँचकर "क्षत्रिय रावत अवार्ड" के, उपरना ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाने के साथ इतिहास लेखन में उपयोगी सामग्री देकर सम्मानित किया ।
ज्ञातव्य है कि दिव्यांग लेखक गोविंद सिंह चौहान का एक्सीडेंट 25 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में हो गया था । इसके बाद वह चल फिर नहीं सके और बिस्तर में लेटे लेटे लेखन कार्य से जुड़े रहे और इन्होंने रावत-राजपूत समाज, मगरांचल क्षेत्र के इतिहास सहित कई इतिहास पुस्तके लिखी । इसके साथ ही कविता संग्रह ,कहानी संग्रह भी लिखे गए । कुछ समय पूर्व राष्ट्रीय युगधारा साहित्य संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय युगधारा अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर क्षत्रिय रावत परिषद प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह सुरडिया, संस्थापक सतवीर सिंह लगैतखेड़ा, वरिष्ठ महामंत्री भगवान सिंह सुजावत, संगठन मंत्री दिनेश सिंह सुजावत, जसवंत सिंह मंडावर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।